देश की शीर्ष दस कंपनियों में से छह कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में पिछले हफ्ते 1,06,523.84 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के एम-कैप में पिछले हफ्ते सबसे अधिक इजाफा हुआ है। पिछले हफ्ते में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 2.68 फीसद या 1,032.59 अंकों की बढ़त दर्ज हुई है।
बाजार मूल्यांकन (m-cap) के मामले में देश की टॉप-10 कंपनियों में से रिलांयस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), एचडीएफसी (HDFC), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के एम-कैप में पिछले हफ्ते बढ़त दर्ज हुई है।
वहीं, दूसरी तरफ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL), इंफोसिस (Infosys) और आईटीसी (ITC) के एम-कैप में पिछले हफ्ते गिरावट दर्ज हुई है। पिछले हफ्ते एम-कैप में सबसे अधिक उछाल आईसीआईसीआई बैंक में देखी गई। बैंक का एम-कैप पिछले हफ्ते 26,620.32 करोड़ रुपये की उछाल के साथ 2,82,550.05 करोड़ रुपये हो गया।
आरआईएल के एम-कैप में पिछले हफ्ते 21,458.89 करोड़ रुपये की बढ़त हुई जिससे कंपनी का एम-कैप 13,41,164.42 करोड़ रुपये हो गया है। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 16,547.52 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 6,13,598.67 करोड़ रुपये हो गया है।
वहीं, एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण पिछले हफ्ते 14,599.47 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 3,37,472.45 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में पिछले हफ्ते 1,936.73 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है, जिससे यह 2,85,625.71 करोड़ रुपये हो गया है।
एम-कैप में गिरावट की बात करें, तो एचयूएल का एम-कैप 11,982.71 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,05,658.41 करोड़ रुपये पर आ गया है। वहीं, इंफोसिस का एम-कैप 5,963.14 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 3,98,188.66 करोड़ रुपये पर आ गया है। इसके अलावा टीसीएस का एम-कैप 4,165.15 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 8,39,445.98 करोड़ रुपये पर आ गया है।