Reliance Retail ने हैदराबाद में खोला अपना पहला ‘Swadesh’ स्टोर

रिलायंस के खाते में आज एक और उपलब्धी जुड़ गई है। रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेरपर्सन नीता अंबानी ने तेलंगाना में रिलायंस रिटेल के पहले ‘स्वदेश’ स्टोर का उद्घाटन किया। 

20 हजार वर्ग फुट में फैला है स्टोर

यह स्वदेश स्टोर हैदराबाद के जुबली हिल्स में 20,000 वर्ग फुट में फैला है। रिलायंस का यह स्वदेश स्टोर भारतीय कला और शिल्प को समर्पित है।

क्या है इसका उद्देश्य?

स्वदेश स्टोर का उद्देशय भारत की सदियों पुरानी कला और शिल्प को वैश्विक स्तर पर ले जाना है। आप इस स्टोर से पारंपरिक कलाकारों और कारीगरों के उत्पाद व शिल्प खरीद सकते हैं।

कारीगरों और शिल्पकारों के लिए आमदनी का जरिया- नीता अंबानी

नीता अंबानी ने कहा कि यह स्टोर भारत की सदियों पुरानी कला को दुनिया के सामने रखने का मंच तो है ही साथ ही यह कारीगरों और शिल्पकारों के लिए आमदनी का जरिया भी है। स्वदेश स्टोर में हस्त शिल्प के अलावा हस्त निर्मित खाद्य वस्तुएं व कपड़े जैसे उत्पाद भी आप खरीद सकते हैं।

हाल ही लॉन्च हुए NMACC में भी बना है स्वदेश एक्सपीरियंस जोन

आपको बता दें कि मुंबई में अभी हाल ही में लॉन्च हुए नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) में स्वदेश एक्सपीरियंस जोन बनाया गया है। यहां भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय मेहमान, कारीगरों को काम करते हुए देख सकते हैं, उनसे बातचीत कर सकते हैं और साथ ही खरीददारी भी सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com