Reliance Jio के कम कीमत वाले प्लान में मिल रहा है डेली 3GB डाटा और फ्री कॉलिंग

टेलिकॉम इंडस्ट्री में आज Reliance Jio ने यूजर्स के बीच अपनी एक अलग पहचान और विश्वास बना लिया है। यूजर्स के इसी विश्वास को बनाए रखने के लिए कंपनी आए दिन नए प्लान व ऑफर पेश करती रहती है। कंपनी के पास अपने यूजर्स के लिए डाटा और कॉलिंग तक कई बेस्ट प्लान मौजूद हैं। जिनमें से आप अपनी आवश्यकता और यूजेस के हिसाब से सिलेक्ट कर सकते हैं। आज हम यहां आपको Reliance Jio के एक सस्ते प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आप डेली 3GB डाटा की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। यह प्लान वर्क फ्रॉम होम कर रहे यूजर्स को ध्यान में रखकर पेश किया गया है।

Reliance Jio का 349 रुपये वाला प्लान

Reliance Jio के 349 रुपये वाले इस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है और इन 28 दिनों में आप डेली 3GB डाटा का लाभ उठा सकते हैं। अगर आप वर्क फ्रॉम कर रहे हैं तो इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है। बल्कि ये आपके लिए एक बेस्ट प्लान हो सकता है। इसमें मिलने वाले डाटा के बाद आपको काम के दौरान डाटा खत्म होने की समस्या का सामना नहीं करना होगा।

349 रुपये वाले प्लान में मिनले वाले बेनिफिट्स

इस प्लान में यूजर्स को डेली 3GB हाई स्पीड डाटा की सुविधा दी जा रही है। यानि 28 दिनों की वैलिडिटी के दौरान आप कुल 84GB डाटा का लाभ उठा सकते हैं। इतना ही नहीं इस प्लान में मिलने वाले डाटा की लिमिट खत्म होने के बाद इसकी स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाती है।

मिलेगी फ्री कॉलिंग की सुविधा

अगर आप Reliance Jio का 349 प्लान प्रीपेड को लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि इसमें डाटा के अलावा फ्री कॉलिंग की भी सुविधा उपलबध है। यूजर्स जियो टू जियो पर फ्री कॉलिंंग का लाभ उठा सकते हैं। वहीं जियो से अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए यूजर्स को 1000 मिनट​ मिलेंगे। साथ ही अन्य बेनिफिट्स के तौर पर 100 एसएमएस भी प्राप्त होंगे। इतना ही नहीं कंपनी के इस प्लान में आपको जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी प्राप्त होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com