Reliance JioFiber को डेढ़ महीने पहले लॉन्च किया गया था। इस सर्विस को लेकर जहां कंपनी ने हाई-स्पीड इंटरनेट देने का दावा किया था। यूजर्स को केवल निराशा ही हाथ लग रही है।
वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस नेटफ्लिक्स ने इंटरनेट स्पीड की एक रिपोर्ट में जियो इंटरनेट स्पीड के मामले में 5वें स्थान पर है। पहले कंपनी चौथे पायदान पर थी। यह आंकड़ा केवल नेटफ्लिक्स पर आने वाली स्पीड का है। इसका ओवरऑल परफॉर्मेंस से कोई लेना-देना नहीं है।
Reliance JioFiber की स्पीड में हुआ सुधार: Reliance JioFiber की अगस्त और सितंबर की स्पीड में मामूली सुधार आया है। जहां अगस्त में इसकी स्पीड 3.17Mbps थी सितंबर में यह बढ़कर 3.23Mbps हो गई। इसके अलावा Reliance JioFiber यूजर्स के लिए एक बुरी खबर भी है। ACT Fibernet ने स्पीड के मामले में Reliance JioFiber को पछाड़ दिया है।