Redcliffe Labs के सर्वर में बहुत बड़ी सेंध लगी है। लैब का करीब 7 टीबी डाटा हैकर्स के साथ लगा है। Redcliffe Labs के करीब 1.2 करोड़ यूजर्स का डाटा लीक हुआ है। Redcliffe Labs उत्तर प्रदेश के नोएडा की एक डायग्नोस्टिक कंपनी है। इस डाटा लीक में करोड़ों मरीजों का टेस्ट रिपोर्ट लीक हुआ है।
यूक्रेन के सिक्योरिटी रिसर्चर Jeremiah Fowler ने अपनी एक रिपोर्ट में लैब के डाटा लीक की जानकारी दी है। इस डाटा लीक में मरीज का नाम, टेस्ट नाम, डॉक्टर का नाम और सैंपल आदि शामिल हैं। रिपोर्ट में यह भी शामिल है कि सैंपल घर से लिया गया है या Redcliffe Labs के सैंपल कलेक्शन सेंटर से। Redcliffe Labs के कुल 12,347,297 मरीजों का डाटा लीक हुआ है जिसकी साइज 7TB है।
Redcliffe Labs ने डाटा लीक पर?
इस डाटा लीक रिपोर्ट को Redcliffe Labs ने खारिज कर दिया है। कंपनी के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर प्रभात पंकज ने दावा किया है कि कोई डाटा लीक नहीं हुआ है। पंकज के मुताबिक लैब का पूरा डाटा वर्चुअल प्राइवेट क्लाउड (VPC) पर स्टोर होते हैं। ऐसे में इसे लीक होने का कोई चांस ही नहीं है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि डाटा को सुरक्षित रखने के लिए कंपनी एन्क्रिप्शन का भी इस्तेमाल करती है।
कौन-कौन से डाटा हुए लीक?
डाटा लीक की खबर सबसे पहले websiteplanet.com ने दी है।
इस साइट की रिपोर्ट के मुताबिक कुल 12,347,297 रिकॉर्ड लीक हुए हैं जिनकी साइज 7TB है।
Reports नाम के डाटाबेस में 1,180,000 फाइल हैं जिनकी साइज 620.5GB है। इसमें टेस्ट रिपोर्ट शामिल हैं।
करीब 1,164,000 स्मार्ट रिपोर्ट लीक हुए हैं जिसकी साइज 1.5TB है। कंपनी फुल बॉडी चेकअप के लिए स्मार्ट रिपोर्ट पैकेज ऑफर करती है।
Test results नाम का फोल्डर भी लीक हुआ है जिसमें 6,090,852 फाइल हैं और इसकी साइज 2.2TB है।
Miscellaneous नाम का फोल्डर भी लीक हुआ है जिसकी फाइल बिना पासवर्ड के सेव की गई हैं। इसकी साइज 2.7GB है।