बहुत ही कम समय में भारतीय स्मार्टफोन में अपनी मजबूत पकड़ बनाने वाली मोबाइल निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) ने अपने ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है। रियलमी ने यह अलर्ट रियलमी के नाम से चल रही एक फर्जी वेबसाइट को लेकर जारी किया है।
दरअसल www.realmepartner.in का इस्तेमाल लोगों से रियलमी के साथ पार्टनरशिप और फ्रेंचाइजी के लिए हो रहा है, जबकि सच्चाई यह है कि यह एक फर्जी वेबसाइट है। रियलमी ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा है कि उसकी आधिकारिक वेबसाइट www.realme.com है।
कंपनी का कहना है कि इस रियलमी डॉट कॉम के अलावा किसी भी वेबसाइट से की गई किसी भी साझेदारी के लिए कंपनी जिम्मेदार नहीं है। रियलमी ने यह भी कहा है कि उसने www.realmepartner.in के खिलाफ शिकायत भी की है।
www.realmepartner.in पर वेबसाइट पर तमाम तरह के फर्जी बैनर लगाए गए हैं जिनमें पार्टनरशिप करने का दावा किया गया है। इस फर्जी साइट पर फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन भी मांगे जा रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले शाओमी के नाम से भी एक फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को ठगा जा रहा था। शाओमी के नाम से चल रही फर्जी वेबसाइट की जानकारी पिछले साल फरवरी में शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने दी थी।