Realme X2 Pro को भारतीय मार्केट में कुछ ही दिन पहले लॉन्च किया गया था। लॉन्च के समय इस फोन को 8 जीबी रैम और 12 जीबी रैम के साथ मार्केट में उतारा गया था। अब कंपनी ने इसका किफायती 6 जीबी रैम और 64 स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 27,999 रुपये है। हालांकि, अभी यह नहीं बताया गया है कि यह फोन सेल के लिए कब उपलब्ध कराया जाएगा।
Realme X2 Pro के अन्य वेरिएंट्स की कीमत: इस फोन के अन्य वेरिएंट्स की कीमत की बात करें तो Realme X2 Pro का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 29,999 रुपये में उपलब्ध है। वहीं, इसका 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 33,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इन्हें कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Realme.com और ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर उपलब्ध कराया गया है।
Realme X2 Pro के फीचर्स: इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2400 है। यह फोन भी ड्यू-ड्रॉप फुलस्क्रीन और गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन के साथ आता है। यह फोन 2.96 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर से लैस है। इसे 7nm प्रोसेस तकनीक से बनाया गया है। फोन में पावर देने के लिए 50W सुपर VOOC फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ 4000 एमएएच की बैटरी मौजूद है।
फोटोग्रापी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका पहला सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा 13 मेगापिक्सल का, तीसरा 8 मेगापिक्सल टर्शिअरी कैमरा और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित ColorOS 6.1 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डॉल्बी एटमस सपोर्ट के साथ ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। साथ ही ड्यूल-बैंड वाई-फाई सपोर्ट भी दिया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal