Realme V11 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ मिलेगा 5,000mAh की बैटरी

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने लंबे समय से चर्चा में बने Realme V11 5G को आखिरकार घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा यूजर्स को हैंडसेट में मीडियाटेक Dimensity 700 5G प्रोसेसर मिलेगा। आइए जानते हैं Realme V11 5G की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में…

Realme V11 5G की कीमत 

रियलमी वी11 5G 4GB रैम + 128GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके पहले वेरिएंट की कीमत 1,199 चीनी युआन (करीब 13,500 रुपये) और दूसरे वेरिएंट की कीमत 1,399 चीनी युआन (करीब 15,750 रुपये) है। वहीं, इस हैंडसेट को Vibrant ब्लू और Quiet ग्रे कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।  

Realme V11 5G की स्पेसिफिकेशन

रियलमी वी11 5G स्मार्टफोन में 6.52 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है। साथ ही इसमें साइड-माउटेंड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को रियलमी वी11 5जी में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर, 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। 

कैमरा सेक्शन

कंपनी ने फोटोग्राफी के लिए Realme V11 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें पहला 13MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर है। जबकि फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।     

बैटरी और कनेक्टिविटी

Realme V11 5G में 5000mAh की बैटरी मौजूद है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके साथ ही फोन में 5G SA/ NSA, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। 

इस 5G स्मार्टफोन ने भारतीय बाजार में दी दस्तक

आपको बता दें कि Realme ने हाल ही में Realme X7 Pro को भारतीय बाजार में उतारा था। इस फोन की कीमत 29,999 कीमत रुपये है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Realme X7 Pro में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। फोन ड्यूल रिफ्रेश्ड रेट सपोर्ट के साथ आएगा। मतलब फोन को 120Hz पीक और 60Hz लो रिफ्रेश्ड रेट के साथ इस्तेमाल किया जा सकेगा। फोन का टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। इसका पीक ब्राइटनेस लवेल 1,200nits है। फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.6 फीसदी है।

फोन MediaTek Dimensity 1000+ प्रोसेसर के साथ आएगा। फोन एंड्राइड 11 सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलेगा। Realme X7 Pro 5G क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। इसका अपर्चर f/1.8 है। इसके अलावा 8MP का वाइड एंगल लेंस, 2MP का रेट्रो पोट्रेट लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस दिया जाएगा। फोन में सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 4500mAh की दमदार बैटरी मिलेगी, जिसे 65W अल्ट्रा फास्ट फ्लैश चार्जिंग से चार्च किया जा सकेगा। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com