Realme GT 5G स्मार्टफोन को भारत में अगले माह लॉन्च किया जाएगा। इसका खुलासा Realme India के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर Francis Wong ने किया है। हालांकि इस खुलासे के दौरान Wong ने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के नाम का खुलासा नहीं किया। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि इस दिन जिस स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा, वो Realme GT 5G हो सकता है। Wong ने QnA में इशारा किया कि Realme GT 5G को भारत में कंपनी की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर लॉन्च किया जाएगा।
3 साल पहले Realme का भारत में शुरू हुआ था सफर
बता दें कि Realme का सफर भारत में 4 मई 2018 को हुआ था। ऐसे में इस साल 4 मई को कंपनी के भारत में तीन साल पूरे हो रहे हैं। Realme GT 5G को चीन में पिछले माह लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 888 SoC के साथ आती है। फोन में 120Hz का डिस्प्ले ऑफर किया जाता है। Realme GT 5G स्मार्टफोन को चीन में CNY 2,799 (करीब 31,400 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। फोन को इसी प्राइस प्वाइंट के साथ भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है।
Realme GT 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Realme GT 5G में 6.43 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जो कि पंच होल कटआउट और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन की स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से कोटेड है। एंड्राइड 11 ओएस पर आधारित यह फोन Qualcomm Snapdragon 888 5G प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 12GB रैम दी गई है और पावर बैकअप के लिए 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी मौजूद है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए यूजर्स 16MP के फ्रंट कैमरे का इस्तेमाल कर सकते हैं।