ओप्पो के सब-ब्रांड रियलमी का एक और बजट स्मार्टफोन Realme 2 जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। 91 मोबाइल्स से मिली जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन को इस सीरीज के पिछले स्मार्टफोन के मुकाबले ज्यादा बेहतर और मिड रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माधव सेठ के मुताबिक कंपनी इस वित्त वर्ष 2018-19 में तीन से चार मिड और बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर सकती है। इन सभी स्मार्टफोन्स को 5,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये के प्राइस रेंज में उतारा जा सकता है। इसी क्रम में सेठ ने कहा कि जल्द ही एक और फोन लॉन्च किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस नए स्मार्टफोन का नाम रियलमी 2 हो सकता है। कंपनी रियलमी सीरीज के इस दूसरे स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन, इस नए रियलमी 2 का सीधा मुकाबला शाओमी के मिड रेंज के स्मार्टफोन्स से हो सकता है। वहीं ओप्पो रियलमी 2 की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया जा सकता है। ओप्पो रियलमी 1 की बात करें तो यह मीडियाटेक हेलियो P60 एसओसी प्रोसेसर के साथ उतारा गया है। फोन 3जीबी, 4जीबी और 6 जीबी रैम वेरिएंट्स के साथ ही 32जीबी, 64जीबी और 128जीबी मेमोरी ऑप्शन्स के साथ उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 8,999 रुपये है जबकि इसके हाई एंड वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal