स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर Realme Days Sale का आयोजन किया है। आज इस सेल का आखिरी दिन है। इस दौरान कंपनी के कई स्मार्टफोन्स को कम कीमत में खरीदा जा सकता है। ऐसे में Realme स्मार्टफोन्स कम कीमत में खरीदने का आपके पास सेल में काफी कम समय बचा है। अगर हम Realme 5 Pro की बात करें तो इस फोन को कई डिस्काउंट्स के साथ खरीदा जा सकता है। इस फोन को 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। इसके अलावा भी कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
Realme Days Sale पर मिल रहा भारी डिस्काउंट: इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। इसे 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा MobiKwik के जरिए फोन खरीदने पर यूजर्स को 10 फीसद का सुपरकैश दिया जाएगा। वहीं, जियो यूजर्स को 7,550 रुपये के बेनिफिट्स भी उपलब्ध कराए जाएंगे। फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। लेकिन इसे 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। लेकिन इसे 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।
Realme 5 Pro के फीचर्स: इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मौजूद है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ की प्रोटेक्शन भी दी गई है। यह फोन स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर से लैस है। इसमें एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित ColorOS 6.0 उपलब्ध कराया गया है। साथ ही 4035 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा, तीसरा 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर और चौथा 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।