RCB ने चिन्नास्वामी भगदड़ घटना पर 84 दिनों के बाद तोड़ी चुप्पी

आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर आईपीएल 2025 का खिताब अपने नाम किया। आरसीबी के पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद जीत की खुशी अलग लेवल पर थी, जहां फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

खिताब जीतने के अगले दिन यानी 4 जून को आरसीबी की विक्ट्री परैड बेंगलुरु में आयोजित की गई, लेकिन इस दौरान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर अप्रिय घटना हुई और भगदड़ में 11 फैंस की मौत हो गई। इस भगदड़ के 84 दिनों के बाद पहली बार आरसीबी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया।

RCB का बेंगलुरु भगदड़ पर पोस्ट
दरअसल, आरसीबी (Royal Challengers Bengaluru) ने इस दौरान अपने फैंस यानी ’12th मैन आर्मी’ को भावुक संदेश दिया। साथ ही ‘RCB Cares’ नामक नई पहल का एलान हुआ, जिसका उद्देशय है भगदड़ के दौरान जान गंवाने वाले फैंस के परिवार और घायलों की मदद करना।

बता दें कि आरसीबी ने भगदड़ की घटना में मरने वाले 11 लोगों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया था।

फ्रेंचाइजी ने अपने इस पोस्ट के जरिए ये संदेश दिया कि सोशल मीडिया पर उनकी वापसी महज एक औपचारिकता नहीं है, बल्कि फैंस को यह भरोसा दिलाने का जरिया है कि टीम उनके साथ खड़ी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com