रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरू ने 17 साल का सूखा खत्म करते हुए आईपीएल-2025 का खिताब जीता था। ये उसका पहला आईपीएल खिताब था। इसके बाद आरसीबी और उसके एक खिलाड़ी के दिन लगातार खराब होते जा रहे हैं। आरसीबी जहां जीत के जश्न को लेकर मची भगदड़ के कारण परेशानी में है जिसमें 11 लोगों की जान चली गई तो वहीं उसका एक खिलाड़ी रेप के आरोप में फंसा है और उसका अब एक लीग में खेलना मुश्किल हो गया है।
ये खिलाड़ी है यश दयाल। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने आरसीबी को अपना पहला खिताब दिलाने में अहम रोल निभाया था। लेकिन अब ये खिलाड़ी मुसीबत में फंस गया है। एक युवती ने यश पर शारीरिक शोषण के आरोप लगाए हैं जिससे खिलाड़ी के करियर पर संकट मंडराने लगा है। इस मामले में भी जांच जारी है।
इस लीग में खेलने से लगा बैन
यश पर गाजियाबाद और जयपुर में रेप के मामले दर्ज हुए हैं जिनमें जांच जारी है। इस बीच यूपी टी20 लीग ने यश को बैन कर दिया है। यानी यश अब इस लीग में नहीं खेल पाएंगे। वह इस लीग में गोरखपुर लायंस के लिए खेलने वाले थे। फ्रेंचाइजी ने उनके लिए सात लाख की कीमत अदा की थी। अब लीग ने उनके खेलने पर बैन लगा दिया है जो इस फ्रेंचाइजी के लिए बुरी खबर है।
अगर इस मामले में यश को सजा होती है तो ये उनके क्रिकेटिंग करियर के लिए खराब बात हो सकती है और इससे उनका पूरा करियर चौपट हो सकता है। यश न अभी तक भारत के लिए डेब्यू नहीं किया है।
नाबालिग से रेप के आरोप
यश पर गाजियाबाद में जो केस दर्ज हुआ है उसमें उनके ऊपर आरोप हैं कि उन्होंने शादी का झांसा देकर लड़की से शारीरिक संबंध बनाए। इस मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उन्हें गिरफ्तारी से छूट दे रखी है। वहीं जयपुर में उनके ऊपर जो केस दर्ज है वो नाबालिग से रेप का है। इस मामले में कोर्ट काफी सख्त है और उसने गिरफ्तारी से राहत नहीं देने का फैसला किया है। बहुत संभव है कि यश कुछ दिनों में गिरफ्तार हो जाएं। मामले की अगली सुनवाई 22 अगस्त को है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
