RBI का सबसे बड़ा फैसला, अब नहीं बदले जाएंगे पुराने नोट

RBI का सबसे बड़ा फैसला, अब नहीं बदले जाएंगे पुराने नोट

 
New Delhi : 31 दिसंबर की मोहलत के बावजूद केंद्र सरकार ने लाखों खाताधारकों को तगड़ा देते हुए बैंकों-डाकघरों में पुराने नोट जमा कराने पर रोक लगा दी है।
  लघु बचत योजनाओं में पैसा जमा करवाने वाले लाखों खाता धारकों को केंद्र सरकार ने बड़ा झटका दिया है। बुधवार से केंद्र सरकार ने लघु बचत योजनाओं के खातों में 500, 1000 के पुराने नोट जमा करने पर रोक लगा दी है।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के भी सभी डाक और बैंक प्रबंधनों को पुराने नोट जमा नहीं करने के आदेश जारी किए हैं। बुधवार दोपहर को आरबीआई के आदेश मिलते ही हिमाचल में पुराने नोट लेकर लघु बचत योजनाओं में उन्हें जमा करने का काम बंद कर दिया है।
आरबीआई ने देशभर के राष्ट्रीयकृत बैंकों और डाकघरों में 30 दिसंबर तक अपने खातों में पुराने नोट जमा करवाने की मोहलत दी हुई है, लेकिन अब आरबीआई की ओर से लघु बचत योजनाओं में पुराने नोट नहीं होने के आदेश जारी होने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने पुराने नोटों को बदलवाने के लिए लगी लाइनों में खड़े रहने से परहेज करने के लिए लघु बचत योजनाओं में पुरानी करेंसी को जमा करने के लिए रखा था। केंद्र सरकार की नई व्यवस्था से ऐसे लोगों की परेशानियां बढ़ गई है।
प्रदेश में स्थित दो बड़े केंद्रीय सहकारी बैंकों में केंद्र सरकार ने पहले ही पुराने नोट जमा नहीं करने का फैसला लिया है। अब लघु बचत योजनाओं के खातों को भी इस दायरे में लाकर सरकार ने प्रदेश के लाखों लोगों को बड़ा झटका दिया है।
 रिक्यूरिंग डिपॉजिट अकाउंट (आरडी), टाइम डिपॉजिट अकाउंट (टीडी), मनथली इन्कम स्कीम अकाउंट (एमआईएस), सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (एससीएसएस), पब्लिक प्रोबिडेंट फंड अकाउंट (पीपीएफ), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (एनएससी), किसान विकास पत्र (केवीपी) और सुकन्या समृद्धि अकाउंट में अब 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट जमा नहीं होंगे।
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com