RBI ने किया बड़ा ऐलान, इस तारीख से सातों दिन व 24 घंटे मिलेगी NEFT की सुविधा

भारतीय रिज़र्व बैंक ने NEFT का उपयोग करने वाले लोगों के लिए बड़ी घोषणा की है। आरबीआई ने घोषणा की है कि दिसंबर 2019 से NEFT सिस्टम को 24*7 चालू रखा जाएगा। RBI ने यह घोषणा आज मौद्रिक नीति बैठक के समापन पर की है। RBI ने इस दौरान कई बड़े फैसले लिये हैं। आरबीआई ने रेपो रेट में 0.35 फीसद की कटौती की है जिससे अब यह दर 5.40 फीसदी पर आ गई है। नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर सिस्टम (एनईएफटी) को लेकर यह घोषणा हुई है कि इस साल दिसंबर से अब यह सुविधा सातों दिन और 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। 

नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) मनी ट्रांजेक्शन का एक लोकप्रिय माध्यम है। इसकी सबसे खास बात यह है कि, इसमें न्यूनतम और अधिकतम रुपयों की कोई सीमा नहीं है। इसकी कमी यह है कि, इसमें फंड ट्रांसफर एक निर्धारित समय पर ही होता है।

जानिए कितना लगता है NEFT चार्ज
ICICI बैंक की वेबसाइट के अनुसार, NEFT सुविधा में 10 हजार रुपये तक के एनईएफटी ट्रांसफर पर 2.25 रुपये और GST चार्ज लगता है। 10 हजार रुपये से 1 लाख रुपये तक के एनईएफटी ट्रांसफर पर 4.75 रुपये और जीएसटी चार्ज लगता है। 1 लाख रुपये से 2 लाख रुपये तक की रकम पर NEFT चार्ज 14.75 रुपये व जीएसटी चार्ज लगता है। वहीं, 2 लाख रुपये से ज्यादा की रकम पर 24.75 रुपये और जीएसटी चार्ज लगता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com