RBI का एक्शनः 4 NBFC का रजिस्ट्रेशन किया रद्द

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने चार नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (NBFC) का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट रद्द कर दिया है और 13 अन्य NBFC ने अपना रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट केंद्रीय बैंक को वापस कर दिया है।

रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट रद्द की गई कंपनियां
भरतपुर इनवेस्टमेंट लिमिटेड (भरतपुर, राजस्थान)
केएस फिनलीज लिमिटेड (मुरैना, मध्य प्रदेश)
बिल्ड कॉन फाइनेंस लिमिटेड (कांचीपुरम, तमिलनाडु)
ऑपरेटिंग लीज एंड हायर परचेज कंपनी लिमिटेड (चेन्नई, तमिलनाडु)
इन कंपनियों के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट रद्द करने के आदेश 3 जुलाई, 14 अगस्त, 19 अगस्त और 20 अगस्त को जारी किए गए थे।

रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट सरेंडर करने वाली 13 कंपनियां
सुगुना फिनकॉर्प (कोयंबटूर, तमिलनाडु)
स्पैम मर्चेंट्स (कोलकाता, पश्चिम बंगाल)
माहम होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड, पद्मालक्ष्मी होल्डिंग्स, रोहिणी होल्डिंग्स, और रघुवंश होल्डिंग्स (चेन्नई, तमिलनाडु)
उमंग कमर्शियल कंपनी, मां कल्याणेश्वरी होल्डिंग्स, और तमाल स्टेशनर्स (कोलकाता, पश्चिम बंगाल)
मदुरा माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड (चेन्नई, तमिलनाडु)
डांटे इनवेस्टमेंट्स, कैनोपी फाइनेंस, और वराहगिरी इनवेस्टमेंट्स एंड फाइनेंस (मुंबई, महाराष्ट्र)
इन कंपनियों ने विभिन्न कारणों से जैसे कि विलय, डीसॉल्यूशन या स्वैच्छिक हड़ताल, अपना रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट वापस किया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com