विदेश अपनी फिल्म ‘रेस-3’ की शूटिंग में व्यस्त सुपरस्टार सलमान खान और निर्माता रमेश तौरानी ने जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की. सलमान और फिल्म की टीम दो दिवसीय शूटिंग के लिए राज्य के खूबसूरत हिल स्टेशन सोनमर्ग पहुंची है. ‘रेस-3’ का निर्देशन रेमो डिसूजा कर रहे हैं. सलमान तीन साल बाद कश्मीर पहुंचे हैं. इससे पहले उन्होंने अपनी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ का क्लाइमेक्स सीन भी कश्मीर में ही शूट किया था.
तौरानी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मुलाकात की एक तस्वीर साझा की. तस्वीर में तौरानी महबूबा, सलमान और अभिनेता के बॉडीगार्ड शेरा के साथ खड़े हैं. तौरानी ने ट्वीट किया, ‘सलमान के साथ ‘रेस-3′ के फाइनल लैप के लिए कश्मीर में हमारा स्वागत करने के लिए हम मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का शुक्रिया अदा करते हैं.’
फिल्म ‘रेस-3’ में सलमान के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नाडिज, डेजी शाह और साकिब सलीम भी हैं. फिल्म 15 जून को ईद के मौके पर रिलीज हो रही है. बता दें कि ‘रेस 3’ के बाद सलमान खान निर्देशक अली अब्बाज जफर की फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग शुरू करेंगे. इस फिल्म में कॉमेडियन एक्टर सुनील ग्रोवर भी सलमान के साथ दिखेंगे. इस फिल्म में सलमान के साथ प्रियंका चोपड़ा नजर आएंगी.