अमृतसर के पुलिस थाना इस्लामाबाद पर ग्रेनेड हमला करने वाले दो आरोपियों को स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम गुरजीत सिंह निवासी गांव डंडे (अमृतसर ग्रामीण) और बलजीत सिंह निवासी गांव छापे (तरनतारन) है। इन आरोपियों से पुलिस ने डेढ़ किलो, हेरोइन, एक ग्रेनेड और दो पिस्टल भी बरामद किए हैं।
जांच में पता चला है कि यह दोनों आरोपी हेरोइन व हथियारों की तस्करी करते हैं। इस अवैध कारोबार में ये दोनों कई महीनों से सक्रिय हैं। आरोपी विदेश में बैठे आतंकी हैप्पी पस्सियां के संपर्क में थे और हैप्पी पस्सियां के कहने पर ही आरोपियों ने थाना इस्लामाबाद में ग्रेनेड फेंकने का षड्यंत्र रचा था।
वहीं अभी तक अलग-अलग थानों में ग्रेनेड हमले करवाने के मामले में पुलिस की ओर से अभी तक 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि तीन आरोपी यूपी में एनकाउंटर के दौरान मारे जा चुके हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal