मोहाली में चल रहे Punjab Progressive Investors Conference 2019 (पंजाब प्रगतिशील निवेश सम्मेलन) में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने देशभर से आए निवेशकों को भरोसा दिलाया कि वह पंजाब में सुरक्षा और स्थिरता का माहौल देंगे। पाकिस्तान की ओर से पंजाब में गड़बड़ी पैदा करने की कोशिशों पर कैप्टन ने कहा, ‘पंजाब पुलिस ने इन मंसूबों को कुचल कर रख दिया। आइएसआइ की शह से राज्य में विभिन्न ग्रुपों की घुसपैठ की पाकिस्तान फौज की कोशिशों का भी पुलिस ने मुंह तोड़ जवाब दिया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान तो शांति चाहते हैं, लेकिन उनकी सेना नहीं। पाकिस्तान में सेना सरकार पर भारी है।’
पंजाब प्रगतिशील निवेश सम्मेलन मेें कैप्टन ने कहा, ‘कृषि क्षेत्र में पंजाब ने कर के दिखाया अब उद्योग के क्षेत्र में करना है।’ सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण निवेशकों की शंकाओं पर विराम लगाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘पंजाब पुलिस आंतरिक और बाहरी खतरों से निपटने में सक्षम है।’ पाकिस्तान, ड्रग्स, गैंगस्टर और महिला सुरक्षा को लेकर भी मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने निवेशकों की शंकाओं को दूर किया। कैप्टन ने कहा, ‘पाकिस्तान की अपनी समस्याएं हैं, लेकिन इन समस्याओं को मैं अपनी समस्याएं नहीं बनने दूंगा। दो साल में पंजाब पुलिस ने 28 आतंकवादी गिरोहों का पर्दाफाश किया और आइएसआइ की शह प्राप्त 100 से अधिक आतंकवादियों को गिरफ्तार किया।’
महिलाओं को देंगे पूरी सुरक्षा
महिला सुरक्षा पर जोर देते हुए कैप्टन ने कहा, ‘महिलाओं की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए भी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि महिलाएं उद्योगों में नौकरियां कर सकें। खासकर रात की शिफ्ट में सुरक्षित काम कर सकें। महिला न सिर्फ रात के समय सुरक्षित घर पहुंचने के लिए पुलिस को बुला सकती है, बल्कि यदि वह दिन के समय भी किसी तरह की असुरक्षा या खतरा महसूस करती है, तो तत्काल पुलिस की सहायता ले सकती है।’
कानून में संशोधन कर दे रहे सुविधाएं
कैप्टन ने कहा, ‘2017 में लाई गई औद्योगिक नीति ने उससे पहले की नीति की कई कमजोरियों को दूर किया। कारोबार को आसान बनाने के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस, ऑनलाइन आवेदन और मंजूरियां, उद्योगों के लिए बिजली पर सब्सिडी, व्यापार और उद्योग से संबंधित मुख्य कानूनों में संशोधन के साथ-साथ जल नियमन जैसी सुविधाएं निवेशकों को मुहैया करवाई गई हैं।
स्थिरता सबसे जरूरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि औद्योगिक विकास के लिए सुगम माहौल मुहैया करवाने के लिए स्थिरता सबसे जरूरी है और वह उम्मीद करते हैं कि पंजाब में आने वाली अगली सरकार भी इसी राह पर चलेगी। मुख्यमंत्री के इस कथन का कोटक महेंद्रा बैंक के कार्यकारी वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर उदय कोटक ने सराहना की। उन्होंने कहा कि बार-बार नियमों में बदलाव व अस्थिरता से उद्योग जगत का विश्वास नहीं बन पाता है।