PUNJAB BOARD CLASS 12TH RESULT : कुछ समय में आ सकते हैं परिणाम, यहाँ करें चेक

लगातार एक के बाद एक शिक्षा बोर्ड अपने परीक्षा परीक्षा परिणाम जारी किए जा रहे हैं। वहीं अब पंजाब बोर्ड ने भी अपनी 12वीं कक्षा के परिणाम जारी करने का मन बना लिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि बोर्ड आज 12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर सकता है  छात्रों को भी परिणाम जारी होने का बेसब्री से इंतज़ार है। ऐसे छात्र जो इस परीक्षा में शामिल रहे थे, वे अपना परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद pseb.ac.in पर देख सकते हैं।

कोरोना महामारी के कारण परीक्षा में विलंब उत्पन्न हुआ था और इसके कारण परिणाम का मूल्यांकन एक वैकल्पिक मूल्यांकन योजना के आधार पर हुआ है। अन्य बोर्ड्स की तरह ही कोरोना के प्रकोप के बीच पंजाब शिक्षा बोर्ड ने भी कक्षा 12 के शेष पेपर रद्द कर दिए थे।

छात्र इस तरह आसानी से चेक कर सकते हैं अपना परीक्षा परिणाम 

– परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद छात्र उसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर चेक कर सकते हैं।

– बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद छात्रों को होमपेज पर रिजल्ट लिंक नजर आएगी। आपको इस पर क्लिक करना होगा।

– छात्रों को अब रोल नंबर समेत जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी।

– ये सभी प्रक्रिया पूर्ण करते ही आपका परीक्षा परिणाम आपके समक्ष होगा।

– आप चाहे तो इसे डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही आप इसका स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट भी लें सकते हैं। जो कि आपको आगे काम आएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com