पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के तीसरे सत्र की गुरुवार को दुबई में शुरुआत होगी. इस बार छठी टीम के तौर पर मुल्तान सुल्तांस को शामिल किया गया है. पीएसएल के तीन मैच पाकिस्तान में भी खेले जाएंगे. साथ ही शेन वॉटसन और ब्रेंडन मैक्कुलम जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के जुड़ने से पिछले वर्षों में स्पॉट फिक्सिंग विवादों से घिरे इस टी-20 टूर्नामेंट को नया जीवन मिला है.
पीएसएल के तीन मैचों का आयोजन लाहौर और कराची में करने का फैसला किया गया है, जिससे अगले साल पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में आयोजित करने के लिए रास्ता साफ हो सकता है. सुल्तांस के कोच अपने जमाने के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम और कप्तान शोएब मलिक हैं. उसका पहला मैच गुरुवार को दुबई में मौजूदा चैंपियन पेशावर जल्मी से होगा. इससे पहले उद्घाटन समारोह होगा, जिसमें अमेरिकी रैपर जैसन डेरूलो भी शिरकत करेंगे.
आतंकी हमलों के कारण पाकिस्तान पिछले कुछ वर्षों से अपने घरेलू मैचों का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में कर रहा है. सुरक्षा में नाटकीय सुधार के बाद पिछले साल पीएसएल फाइनल लाहौर में कराया गया था. इस साल तीन में से दो प्लेऑफ लाहौर में करवाने की योजना है, जबकि 25 मार्च को होने वाले फाइनल की मेजबानी कराची का नेशनल स्टेडियम करेगा.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 2019 में पूरा टूर्नामेंट स्वदेश में खेला जाएगा. उन्होंने टूर्नामेंट से पूर्व दुबई से एएफपी से कहा, ‘इससे किसी शीर्ष टीम के साथ पाकिस्तान में पूर्णकालिक सीरीज के आयोजन का रास्ता साफ होगा. हमें खुशी है कि पीएसएल दो वर्षों में अंतरराष्ट्रीय ब्रांड बन गया है.’
पीएसएल में इस बार जो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भाग लेंगे, उनमें इंग्लैंड के इयोन मॉर्गन, एलेक्स हेल्स और जैसन रॉय, बांग्लादेश के तमीम इकबाल, शाकिब अल हसन और महमूदुल्लाह, ऑस्ट्रेलिया के वॉटसन और क्रिस लिन, वेस्टइंडीज के सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, सैमुअल बद्री, ड्वेन ब्रावो और कीरेन पोलार्ड तथा न्यूजीलैंड और मैक्कुलम और ल्यूक रोंची प्रमुख हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal