शाहिद अफरीदी. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान. 40 साल के अफरीदी अभी भी क्रिकेट खेल रहे हैं. पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे अफरीदी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के एक नियम से ख़फा हैं. दरअसल कोविड के चलते ICC ने अंपायरों द्वारा बोलर्स की टोपी, स्वेटर या चश्मा ना लेने का नियम बनाया है. और अफरीदी इस नियम से नाखुश हैं.
मुल्तान सुल्तांस के लिए खेल रहे अफरीदी ने मंगलवार रात पेशावर ज़ल्मी के खिलाफ हुए मैच के बाद अपनी नाखुशी जाहिर की. इस मैच में जब अफरीदी बोलिंग के लिए आए, तो अंपायर ने उनकी टोपी पकड़ने से मना कर दिया. इसके बाद अफरीदी ने 24 फरवरी की दोपहर में ICC को टैग करते हुए ट्वीट किया,
अफरीदी के अलावा भी PSL में खेल रहे कई प्लेयर्स ICC के इस नियम पर आश्चर्य जता चुके हैं. गौरतलब है कि अंपायर्स द्वारा प्लेयर्स की टोपी, चश्मा और स्वेटर पकड़ना काफी आम बात थी. लेकिन कोविड के चलते लंबे वक्त के बाद जब क्रिकेट दोबारा शुरू हुआ तो ICC ने ऐसा करने पर बैन लगा दिया. इसके बाद प्लेयर्स अपनी टोपियां साथी फील्डर्स को थमाकर बोलिंग करते हैं.
ICC की नई प्लेइंग गाइडलाइंस के मुताबिक- क्रिकेट फील्ड पर प्लेयर्स और अंपायर्स को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रखनी चाहिए. इसमें प्लेयर्स की कैप, टॉवेल, सनग्लासेज, स्वेटर्स को अपने पास ना रखना भी शामिल है.