Poco का अपकमिंग स्मार्टफोन पिछले काफी समय से चर्चा में बना हुआ है। सामने आई लीक्स के मुताबिक कंपनी का अगला स्मार्टफोन Poco X3 होगा और इसे लेकर कंपनी चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई टीजर जारी कर चुकी है। Poco X3 कंपनी के Poco X2 का ही सफल वेरिएंट होगा और इसमें कई खास फीचर्स की सुविधा उपलब्ध होगी।
हाल ही में कंपनी के प्रोडक्ट मार्केटिंग मैनेज और ग्लोबल स्पोक्सपर्सन ने स्पष्ट किया था कि अपकमिंग स्मार्टफोन में 64MP का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा। फोन में यूजर्स को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। वहीं अब कंपनी ने Poco X3 की बैटरी से जुड़ी जानकारी शेयर की है। हालांकि, इसमें बैटरी क्षमता का खुलासा नहीं किया है लेकिन यह स्पष्ट किया गया है कि Poco X3 में उपलब्ध होने वाली बैटरी केवल 65 मिनट में फुल चार्ज होने में सक्षम है। इसके साथ ही बैटरी का एक ग्राफ भी शेयर किया गया है। इतना ही नहीं यह भी स्पष्ट किया गया है कि Poco X3 स्मार्टफोन कंपनी का मिड रेंजर डिवाइस होगा।
कंपनी ने टीजर में शेयर किए गए ग्राफ में Poco X3 को Samsung Galaxy A71 से कंपेयर किया है और इसमें दिखाया गया है कि Samsung Galaxy A71 में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है जो कि फोन को 80 मिनट में फुल चार्ज कर सकता है। जबकि Poco X3 की बैटरी केवल 65 मिनट में फुल चार्ज हो सकती है। पिछले दिनों सामने आए लीक्स में दी गई जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी जा सकती है।