टीवी के पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति का आगाज हो चुका है। केबीसी के दूसरे एपिसोड में बिहार के सोमेश कुमार चौधरी ने हॉट सीट पर अपनी किस्मत आजमाई। सोमेश पेशे से टिकट परीक्षक हैं और उन्हें केबीसी से फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेलने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने सबसे तेज जवाब देकर हॉट सीट पर अपनी जगह बनाई। लेकिन टीटीई साहब रेलवे और रिजर्वेशन से ही संबंधित एक सवाल पर अटक गए।
सोमेश ने गेम खेलते हुए जल्द ही अपनी तीन लाइफ लाइन इस्तेमाल कर ली। जब टीटीई साहब से उनकी नौकरी से संबंधित सवाल पूछा गया, तो वे उसका जवाब नहीं दे पाए। उनसे से पूछा गया था कि रेलवे और एयर टिकट के संबंध में पीएनआर में आर का क्या मतलब होता है। सोमेश रेलवे अधिकारी होने के बावजूद इसका जवाब नहीं दे पाए। बेचारे टीटीई साहब को जनता की राय का विकल्प चुना पड़ा। इस सवाल का सही जवाब ‘रिकॉर्ड’ था।
पीएनआर का फुलफॉर्म ‘पैसेंजर नेम रिकॉर्ड’ होता है। हालांकि, बाद में सोमेश से अच्छा खेलते हुए 25 लाख रुपए जीत लिए। सोमेश अगले सवाल का सही जवाब नहीं दे पाए तो उनकी ईनामी राशि घटकर 12.5 लाख पर आ जाएगी। सोमेश ने अपनी चारों लाइफ लाइन इस्तेमाल कर कर लिया है। बुधवार को भी वो आगे खेलेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal