PNB फ्रॉडः तीन दिन में 19 % टूटा शेयर, 52 हफ्ते के निचले स्तर पर, इन बैंकों का भी टूटा रिकॉर्ड

PNB फ्रॉडः तीन दिन में 19 % टूटा शेयर, 52 हफ्ते के निचले स्तर पर, इन बैंकों का भी टूटा रिकॉर्ड

पंजाब नेशनल बैंक में 114 अरब के घोटाले का पता चलने के तीन बाद भी बैंक के शेयर में गिरावट का दौर जारी है। फिलहाल बैंकका शेयर 19 फीसदी गिर गया है। पिछले दो दिन में शेयर गिरने से निवेशकों को 8 हजार करोड़ रुपये की चपत लग चुकी है। PNB फ्रॉडः तीन दिन में 19 % टूटा शेयर, 52 हफ्ते के निचले स्तर पर, इन बैंकों का भी टूटा रिकॉर्डदो दिन में 14 फीसदी हुई  गिरावट

इस घोटाले के कारण पीएनबी के शेयरों में गुरुवार को 14 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को भी इसके शेयर 8 फीसदी गिरे थे। इस तरह पिछले दो दिनों में बैंक के शेयरधारकों को 8000 करोड़ की चपत लगी है। यह बैंक के सालाना लाभ का छह गुना है।

गीतांजलि के भी शेयर लुढ़के

नीरव मोदी के पार्टनर मेहुल चोकसी की कंपनी गीतांजलि जेम्स के शेयरों में 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इस वजह से कंपनी के बाजार पूंजीकरण में 140 करोड़ रुपये की कमी दर्ज की गई। इसके अलावा पीसी ज्वेलर्स और त्रिभुवनदास भीमजी झावेरी के शेयर भी क्रमश: पांच और दो फीसदी से ज्यादा की कमी के साथ बंद हुए।

एक साल के सबसे निचले स्तर पर शेयर
पीएनबी समेत उन कंपनियों और बैंकों के शेयरों में गिरावट देखी गई, जिनके तार सीधे-सीधे इस घोटाले से जुड़े हुए हैं। इनमें सिंडिकेट बैंक, कॉर्पोरेशन बैंक, देना बैंक और गीतांजलि जेम्स शामिल हैं। इसके अलावा लक्ष्मी विलास बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एसआरएस ज्वेलरी लिमिटेड और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं। 

गिर गया शेयर बाजार 
जिस तेजी से शुक्रवार को बाजार खुला वो12 बजे के करीब 112 अंक गिर गया। सेंसेक्स 34184 पर कारोबार करते हुए देखा गया। वहीं, निफ्टी में 35.20 अंकों की गिरावट देखी गई और यह 10510 पर कारोबार करते हुए देखा गया। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com