पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। दरअसल, मौसम विभाग ने 5 अप्रेल तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ जैसे कई राज्यों में बारिश और तूफान की चेतावनी जारी की है।
बता दें कि उत्तर भारत में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। कई राज्यों में तो तापमान 40 डिग्री के आसपास रिकार्ड किया गया है। वहीं IMD डी.जी. मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि अप्रैल से लेकर जून महीने के दौरान मैदानी इलाकों के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक लू चलने की संभावना है।
मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा अपडेट के मुताबिक देश के कई हिस्सों में अप्रेल से जून के बीच भीषण गर्मी पड़ने की आशंका है। इस दौरान तकरीबन 10 से 20 दिनों तक लू चलने की संभावना है।