आदमपुर एयरपोर्ट से घरेलू फ्लाइटें 31 मार्च को शुरू हो रही है, जिसके लिए एयरपोर्ट आथॉरिटी ने पूरे प्रबंध कर लिए हैं। सूत्रों के मुताबिक स्टार एयर लाइन आदमपुर (जालंधर) से 12.50 बजे फ्लाइट चलेगी और 1.50 बजे हिंडन एयरपोर्ट पर पहुंचेगी। हिंडन से 2.15 बजे चलने वाली फ्लाइट 4.15 बजे नांदेड़ और 4.45 बजे वहां से चलकर 6.05 बजे बेंगलुरू पहुंचेगी।
वहीं दूसरे दिन सुबह बेंगलुरू से 7.15 बजे और नांदेड़ में 8.35, नांदेड़ से 9 बजे फ्लाइट चलेगी जोकि 11 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इसके बाद 11.25 से हिंडन (दिल्ली) से चलने वाली फ्लाइट 12.25 पर आदमपुर (जालंधर) पहुंचेगी।
एयरपोर्ट आथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि आगे और भी एयरलाइन्स की फ्लाइटें शुरू की जाएंगी। सनद रहे कि पंजाबियों की लम्बे समय से चल रही इस मांग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्या सिंधिया के पूरा करने से दोआबा जोन के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।