पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा के दो आतंकी पकड़े

इस मॉड्यूल का संचालन आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा के करीबी यूएसए स्थित हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासियन द्वारा अपने सहयोगी आर्मेनिया स्थित शमशेर सिंह उर्फ शेरा के साथ मिलकर कर रहा था। डीजीपी गौरव यादव ने इस बारे में एक्स पर जानकारी दी है। 

पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से दो पिस्तौल, 4 मैगजीन और 30 कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल अमृतसर में यूएपीए और आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

इस मॉड्यूल का संचालन आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा के करीबी यूएसए स्थित हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासियन द्वारा अपने सहयोगी आर्मेनिया स्थित शमशेर सिंह उर्फ शेरा के साथ मिलकर कर रहा था। प्रारंभिक जांच के अनुसार हैप्पी पासियन रिंदा और शमशेर के साथ मिलकर पंजाब में युवाओं को राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए प्रेरित करके कट्टरपंथी बनाने का काम कर रहा था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com