कार चालक जसमीत सिंह तलवाड़ा से जालंधर की ओर आ रहा था। जब वह रेरु चौक के पास पहुंचा तब उसकी कार में आग लग गई।
जालंधर में बुधवार रात नाै बजे ब्लैक आउट हुआ था। तभी जालंधर पठानकोट हाईवे पर एक चलती हुई कार को आग लग गई। आग लगने के बाद तुरंत ही दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग करीब तीन गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया गया। जानकारी देते हुए कार चालक जसमीत सिंह ने बताया कि वह तलवाड़ा से जालंधर की ओर आ रहा था कि जब रेरु चौक के पास पहुंचा तब उसकी कार में आग लग गई।
इसके बाद तुरंत ही आसपास के लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर दमकल विभाग के कर्मचारियों ने पहुंचकर आज पर काबू पाया। मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि हमें करीब 9:05 पर सूचना मिली थी कि जालंधर पठानकोट हाईवे पर एक चलती कार को आग लग गई है। इसके बाद आज पर काबू पाने के लिए करीब तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचकर आज पर काबू पाया गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal