पंजाब डेस्क: लुधियाना में आज आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल व पंजाब सी.एम. मान सौगात देने जा रहे हैं। अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान स्कूल ऑफ एमिनैंस का उद्घाटन करने वाले हैं। स्कूल का उद्घाटन पंजाब में शिक्षा और विकास के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है जिसके सिलसिले में गत दिन लुधियाना पहुंचे। बता दें कि उनके द्वारा आज 13 स्कूल ऑफ एमिनेंस का उद्घाटन किया जाएगा।
इस दौरान सी.एम. मान व केजरीवाल व्यापारियों व उद्योगपतियों से भी बैठक करेंगे। उनको आ रही समस्याओं को लेकर चर्चा करेंगे। इस बैठक का उद्देश्य व्यापार को बढ़ावा देना और क्षेत्र में आर्थिक विकास व समृद्धि के अवसरों का पता लगाना भी है।