पंजाब विधानसभा का तीन दिवसीय मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। सत्र की कार्रवाई दोपहर 2 बजे से शुरू होगी। सत्र के पहले दिन दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
इनमें पद्मश्री सुरजीत पातर सहित कई विधायकों और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम शामिल हैं। इसके बाद वैधानिक कार्य हो सकता है पर इस संबंध में बिजनेस सलाहकार कमेटी द्वारा फैसला लिया जाएगा। वहीं इस सत्र के दौरान विधानसभा में हंगामे के आसार हैं।
विधानसभा का मानसून सत्र 4 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान कवि सुरजीत पातर, पूर्व स्पीकर सुरजीत सिंह मिन्हास, पूर्व मंत्री सुखदेव सिंह ढिल्लों, पूर्व राज्य मंत्री सुरजीत सिंह कोहली, पूर्व लोकसभा सदस्य कमल चौधरी, पूर्व राज्यसभा सदस्य गुरचरण कौर, पूर्व विधायक धनवंत सिंह, सरदुल सिंह , स्वतंत्रता सेनानी कश्मीर सिंह, हरदेव सिंह आदि को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद सत्र में आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह सत्र 3 दिनों का होने वाला है पर विपक्ष लगातार मांग की जा रही है कि कि सत्र की अवधि बढ़ाई जाए।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
