पंजाब में भीषण गर्मी के बीच कई जिलों में देर रात से बारिश जारी है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में भारी शनिवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं रविवार मौसम का येलो अलर्ट रहेगा जिस दौरान कुछ हिस्सों में भारी वर्षा की संभावना है।
पंजाब में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज किया गया और बठिंडा पंजाब का सबसे गर्म शहर रहा। पठानकोट के डैम के नजदीक न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विभागीय आंकड़ों के मुताबिक पंजाब में 6 जुलाई को भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, राजधानी दिल्ली में बारिश के कारण तापमान में गिरावट होने की उम्मीद है और आने वाले दिनों में तापमान 35 डिग्री से नीचे पहुंच सकता है। उत्तराखंड में मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते यात्रा करने वाले लोग सावधानी बरतें। इसी सिलसिले में उत्तर भारत समेत पूर्वी और पश्चिमी राज्यों में बारिश का क्रम जारी रहेगा। मानसून के जल्द आने से लोगों को राहत मिली है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
