पंजाब में लोगों को अभी भीषण गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 25 अप्रैल तक मौसम साफ रहेगा। इसके बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा।
इसके चलते 26 से 27 अप्रैल को प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहने और बूंदाबांदी होने की संभावना है। इन दिनों में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, फरीदकोट और फाजिल्का में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा था।