नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में 42 साल पहले 25 जून को लगे आपातकाल को देश के इतिहास में सर्वाधिक काला अध्याय बताया।पीएम मोदी ने रविवार को अपने 33वें रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा, “कोई भी भारतीय या देशभक्त 1975 के आपातकाल को नहीं भूल सकता।25 जून देश के इतिहास में सर्वाधिक काली रात थी। पूरा देश जेलखानों में बदल दिया गया था और प्रेस को निष्प्रभावी बना दिया गया था।”पीएम मोदी ने कहा कि देश और यहां के नेताओं ने इसके खिलाफ जंग लड़ते हुए अपनी देशभक्ति साबित की।
उन्होंने कहा, “आपातकाल के विरोध में आंदोलन हुआ, जिसमें नेताओं को जेल हुई। इसे इस रूप में याद रखा जाएगा कि किस प्रकार देश के लोग एकजुट हुए और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की।”