जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने आज झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सोरेन को बधाई दी और झारखंड के विकास में योगदान के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”हेमंत सोरेन जी को झारखंड के सीएम पद की शपथ लेने के लिए बधाई. मैं झारखंड के विकास के लिए केंद्र की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन देता हूं.”

हेमंत सोरेन ने रांची के मोरहाबादी मैदान में दोपहर सवा दो बजे शपथ ली. समारोह में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डा. रामेश्वर उरांव, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और आरजेडी के एक मात्र विधायक सत्यानंद भोक्ता ने भी मंत्री पद की शपथ ली. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शाम ही कैबिनेट की पहली बैठक बैठक बुलायी है.
हेमंत सोरेन ने 38 साल की उम्र में पहली बार 13 जुलाई, 2013 को झारखंड के मुख्यमंत्री का पद संभाला था. वह इस पद पर 23 दिसंबर, 2014 तक बने रहे और कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर वह 28 दिसंबर, 2014 तक पद पर बने रहे.
शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी राजा और डीएमके नेता एम के स्टालिन भी शामिल हुए. समारोह में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती शामिल नहीं हुईं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal