New Delhi: PM मोदी तीन दिन के दौरे पर इजरायल गए हैं आज उनकी यात्रा का आखिरी दिन हैं। इस दौरान तीन समझौते किए गए। जिनमें एक ये है कि अवीव से दिल्ली-मुंबई के लिए फ्लाइट सर्विस शुरू की जाएगी।
ये वीडियो बेहद अश्लील है ( अकेले में ही देखें ) पर ये आज के स्कूलों में एजुकेशन और अंग्रेजियत के नाम पर हो रहे घटिया काम और शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है…
आ रही खबरों के अनुसार तेल अवीव के कन्वेंशन सेंटर में हुए इवेंट में PM मोदी के साथ इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू भी शामिल हुए। PM ने अपने संबोधन में 3 घोषणाएं भी कीं है।
70 साल का इंतजार खत्म, इजरायल में कुछ अलग अंदाज में दिखे PM मोदी
इनमें पीएम मोदी ने कहा कि तेल अवीव से दिल्ली-मुंबई के लिए फ्लाइट सर्विस शुरू की जाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि इजरायल में अनिवार्य मिलिटरी सर्विस कर चुके भारतीय मूल के लोगों को ओवरसीज सिटिजनशिप ऑफ इंडिया (OCI) कार्ड जारी किया जाएगा। इसके अलावा पीएम ने इजरायल में इंडियन कल्चरल सेंटर खोलने की भी घोषणा की।
ये होता है OCI कार्ड: ओसीआई कार्ड यानि Overseas citizen of India भारतीय मूल के उन लोगों को दिया जाता है, जिन्होंने दूसरे देशों की नागरिकता ले रखी है। ओसीआई कार्ड मिलने पर जीवन भर भारत आने के लिए वीजा की जरूरत नहीं होती। साल में जितनी बार आना चाहे आ सकते हैं। कुछ शर्तों के साथ ओसीआई कार्ड धारक भारत में काम भी कर सकते हैं।
वहीं विदेश सचिव एस जयशंकर ने कहा, मोदी और नेतन्याहू के बीच आतंकवाद को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने आतंकी गुटों और आतंकवाद के पनाहगाह देशों के खिलाफ कार्रवाई पर जोर दिया। आतंकवादरोधी सहयोग बढ़ाने पर दोनों देशों के बीच सहमति बनी है। दोनों देशों ने हथियारों के साझा उत्पादन पर भी विचार-विमर्श किया।
दोनों देशों ने अनुसंधान एवं नवोन्मेष के लिए 4करोड़ डॉलर (260 करोड़ रुपए) से साझा फंड बनाने के एमओयू पर दस्तखत किए। कृषि क्षेत्र में 3 साल का सहयोग विकास कार्यक्रम समझौता हुआ।
अंतरिक्ष क्षेत्र में 3 करार हुए, जिनमें परमाणविक घड़ियों के निर्माण को लेकर सहयोग, इजरायल और भारत की अंतरिक्ष एजेंसी के बीच करार और छोटे सैटेलाइटों के विकास को लेकर करार शामिल हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal