लाइट हाउस प्रोजेक्ट : सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह योजना मील के पत्थर साबित होगी. वहीं शिवराज चौहान ने कहा कि पीएम मोदी लगातार पिछले 20 सालों से लोगों की सेवा में लगे हैं. वह बोले कि पीएम मोदी को मैन ऑफ आइडियाज कहा जाता है क्योंकि वह तकनीक पर जोर देते हैं.
सालाना इनकम 3 लाख होनी चाहिए. नगर निगम का निवासी होना चाहिए. कोई अपना घर नहीं होना चाहिए. फ्लैट की लागत वैसे 12.59 लाख है. लोगों को 4.75 लाख में मिलेगा. 1040 फ्लैट बनाए जाएंगे. 2 महीने में ऑनलाइन पंजीकरण होगा. अधिक लाभार्थी पर लॉटरी से आवंटन होगा.
हरदीप सिंह पुरी : लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स नया बदलाव आएगा और आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने में योगदान देगा. हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि पीएम मोदी ने ही नई तकनीक से आवास निर्माण पर जोर दिया था.
इस प्रोजेक्ट में खास तकनीक का इस्तेमाल कर सस्ते मकान बनाए जाते हैं. दरअसल इस प्रोजेक्ट में फैक्टरी से बीम कॉलम और पैनल तैयार कर मौके पर लाए जाते हैं, जिससे निर्माण की अवधि और लागत कम हो जाती है. मकान के निर्माण में समय भी कम लगता है. काम जल्दी होता है, इसलिए प्रोजेक्ट की लागत भी कम होती है.
इस प्रोजेक्ट के तहत जो मकान बनाए जाएंगे, वो पूरी तरह से भूकंपरोधी होंगे. भारत में पहली बार ऐसी तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है. मध्य प्रदेश के इंदौर में इस प्रोजेक्ट की तैयारी तेजी से चल रही है. इसमें जो भी मकान बनेंगे, वो प्लस आठ आकार के होंगे. प्रोजेक्ट में जापानी कंपनी की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हो रहा है. मकान के लिए अलग-अलग टॉवर बनाए जाएंगे और यह लगभग साल भर में पूरा कर लिया जाएगा.