प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कोरोनावायरस वैक्सीन का पहला शॉट लगवाा। पीएम के वैक्सीन लेने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि उन्होंने COVAXIN लगवाई है। स्वास्थ्य मंत्री ने ये बात इस लिए बताई क्योंकि इसे लेकर सोशल मीडिया पर कई कई तरह की अफवाहें हैं। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, ‘वैक्सीन लगाने के 4 या 10 दिन बाद किसी की मौत हो जाती है तो इसे टीके को जिम्मेदार नहीं मानें। एक्सपर्ट्स ने इस बात की पड़ताल की है, अब तक कोरोना की वैक्सीन लगने से एक भी मौत नहीं हुई है।
उन्होंने कहा, ‘PM मोदी ने भी COVAXIN लगवाई। जिसके खिलाफ काफी सारी गलत सूचनाएं फैलाई गई थीं। मुझे लगता है कि पीएम ने देश को एक स्पष्ट संदेश दिया है।’
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा, ‘कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद सूजन या बुखार जैसे लक्षण ना के बराबर देखने को मिले हैं। इतना तो किसी नॉर्मल वैक्सीनेशन में भी होता है। वैक्सीन लगाने के बाद अस्पताल में भर्ती होने की दर 0.0004 हैं , जो ना के बराबर है। ऐसे में वैक्सीन को लेकर सभी गलत सूचनाओं और संदेहों को दफन किया जाना चाहिए।’
हर्षवर्धन ने बताया कि देश की दोनों वैक्सीन पूरी तरह से सेफ और परफेक्ट हैं। उन्होंने कहा, ‘हम प्रधानमंत्री मोदी के आभारी हैं. वो हमेशा हमें कहते हैं कि उदाहरण के साथ नेतृत्व करना है। 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन से पहले उन्होंने कोरोना वैक्सीन का पहला शॉट लिया।’
बता दें आज यानी एक मार्च से दूसरे फेज के टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है। इसें वरिष्ठ नागरिकों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। कोरोना का टीका प्राप्त करने के लिए आपको कोविन 2.0 पोर्टल या आरोग्य सेतु पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। आप किसी टीकाकरण केन्द्र जाकर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी वैक्सीन लगवा सकते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
