PM मोदी 22 जुलाई को इंडिया आइडियाज समिट शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे

अमेरिकी चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स, यूएसआईबीसी (अमेरिका-भारत कारोबार परिषद) ‘इंडिया आइडियाज समिट-2020′ का आयोजन करने जा रही है.

इस शिखर सम्मेलन में दोनों देशों की बातचीत के आधार पर ही अमेरिका और भारत की आगे की पार्टनरशिप तय होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जुलाई को इस शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

यूएसआईबीसी ने बताया है कि इस शिखर सम्मेलन में भारत सरकार और अमेरिका की सरकार के वे शीर्ष अधिकारी एक साथ आएंगे, जो कोरोना महामारी के बाद उबरने की रूपरेखा पर काम कर रहे हैं.

इस साल पीएम मोदी के अलावा शिखर सम्मेलन को संबोधित करने वालों में अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ, अमेरिकी चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम डोनोहू, भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर, वर्जीनिया के सीनेटर मार्क वार्नर और कई अन्य नेता शामिल हैं.

यह कार्यक्रम 22 जुलाई को सुबह 8.30 बजे से रात के 12 बजे तक होगा. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी.

अमेरिका और भारत सरकार के अनुरोध पर साल 1975 में इसका गठन हुआ था. यूएसआईबीसी, अमेरिका और भारत के बीच सबसे बड़ा द्विपक्षीय व्यापार संघ है. इसमें दोनों देशों की 350 उच्च श्रेणी की कंपनियां शामिल हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com