प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को गुजरात से ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ की शुरुआत करेंगे। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने बताया कि यह कार्यक्रम देश की आजादी के 75 वर्ष होने के उपलक्ष्य में शुरू किया जा रहा है। साथ ही पीएम साबरमती आश्रम से 21 दिवसीय दांडी मार्च को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
महात्मा गांधी के नेतृत्व में 1930 में साबरमती आश्रम से नवसारी के दांडी तक दांडी मार्च या साल्ट मार्च निकाला गया था। यह मार्च ब्रिटिश सरकार के नमक पर एकाधिकार के खिलाफ अहिंसक प्रदर्शन था। यह मार्च 12 मार्च से 6 अप्रैल 1930 तक चला था।
पिछले ही हफ्ते प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय राष्ट्रीय समिति का गठन किया गया जो देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की निगरानी करेगी और अपनी सलाह देगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
