देशभर में आज राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जा रहा है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य समाज में बालिकाओं को उनके अधिकारों और भेदभाव के प्रति जागरुक करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य नेताओं ने इस अवसर पर देश की बेटियों को शुभकामनाएं दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘आज का दिन विशेष रूप से बालिकाओं को सशक्त बनाने की दिशा में काम करने वाले सभी लोगों की सराहना करने और यह सुनिश्चित करने का दिन है कि वह सम्मान और अवसर प्राप्त करें। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर, हम अपनी #DeshKiBeti और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों को सलाम करते हैं। केंद्र सरकार ने कई पहल की हैं, जो बालिकाओं को सशक्त बनाने पर केंद्रित हैं। इसमें शिक्षा तक पहुंच, बेहतर स्वास्थ्य सेवा शामिल है।’
धर्मेन्द्र प्रधान ने लिखा, ‘खुद का प्रतिबिंब, मेरी बेटी, एक चमत्कार है जो मुझे विस्मित करना कभी नहीं छोड़ता है। आइए हम सब अपनी बेटियों पर गर्व करें और आज और रोज़ उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाएँ।’
डॉ हर्षवर्धन ने लिखा, ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के 6 गौरवशाली वर्षों को चिह्नित करते हुए, अपनी बेटियों के साथ तस्वीर साझा कर रहा हूं, मेरा गौरव- इनाक्षी और अंकिता। सर्वशक्तिमान अपने सभी सपनों को प्राप्त करने के लिए साहस और दृढ़ संकल्प के साथ प्रत्येक #DeshKiBeti को आशीर्वाद दें!’
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट किया, ‘आइये हम, सभी बेटियों को सशक्त बनाने, और उन्हें अपने सपनों को नई उड़ान देने के लिए प्रेरित करें। और यह संकल्प लें की उनकी सुरक्षा में कोई कमी ना रहे।’
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया, ‘मेरी बेटियां मेरी गौरव हैं, जिन्होंने दृढ़ संकल्प और आत्मविश्वास के साथ अलग-अलग चुनौतियों को पार किया है। #DeshKiBeti की उपलब्धियों का जश्न मनाएं।’
भाजपा सांसद सत्यपाल सिंह ने लिखा, ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस पर भारत की सभी बेटियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। जिस दिन हमारी सभी बेटियां शिक्षित, संरक्षित और सम्मानित होंगी। उस दिन भारत को विश्व गुरु (विश्व का उपदेशक) के अपने पुराने गौरव और भेद का एहसास होगा।’
केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लिखा, ‘बेटियां- एक विशेष आनंद, एक अनोखा बंधन। उनकी उपलब्धियां हमें हमेशा गौरवान्वित करती हैं।’
वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने लिखा, ‘हमारी लड़कियों और लड़कों के लिए प्यार, देखभाल और अवसर हर समय समान होना चाहिए। हमें यह याद रखना होगा कि हमारे बच्चे हमसे सीखते हैं। चलो सही उदाहरण सेट करते हैं और हमारी लड़कियों और लड़कों को समान रूप से मनाते हैं!’
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट किया, ‘विद्यालयों मे बेटियों के नामांकन मे बढ़ोतरी, लिंगानुपात मे सुधार से स्पष्ट है कि बेटियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं को साकार करने में देश ने भरपूर योगदान दिया है। #DeshKiBeti को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है और सदैव प्रतिबद्ध रहेगी। बेटियों को पुनः शुभकामनाएं ! राष्ट्रीय बालिका दिवस पर देश की सभी बेटियों को हार्दिक शुभकामनाएं। हमारी बेटियां हमारा गर्व है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के मूलमंत्र को लेकर हमारी सरकार ने #DeshKiBeti के लिए जन्म से लेकर उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य व कौशल विकास के लिए कई कदम उठाए हैं।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal