पहली मार्च से देश में आम जनता के लिए कोविड-19 के ख़िलाफ़ वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। इस अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वैक्सीनेशन के साथ हुई। पीएम मोदी ने सोमवार को कोविड-19 के लिए अपना वैक्सीनेशन करवाया। पीएम के वैक्सीनेशन की फोटो पर सोशल मीडिया में ख़ूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। अनुपम खेर ने इस तस्वीर को शेयर करके उन लोगों पर तंज कसा है, जो अब तक पीएम के वैक्सीनेशन ना करवाने पर सवाल उठा रहे थे।
अनुपम खेर ने लिखा- इस तस्वीर में विश्वास है, मुस्कुराहट है, आत्मनिर्भरता है और मेड इन इंडिया भी है। इस तस्वीर में एक तमाचा भी है। कुछ ख़ास क़िस्म के लोगों के लिए है। जय हो।
बता दें, पीएम मोदी के एकाउंट से सोमवार सुबह वैक्सीन लगवाते हुए तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की गयी थी। पीएम ने कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज़ एम्स में लगवाई। पीएम ने कहा कि यह प्रशंसनीय है कि हमारे डॉक्टर्स और वैज्ञानिकों ने कोविड-19 के ख़िलाफ़ पूरी दुनिया की लड़ाई को इतने कम समये में मजबूत किया है। साथ ही सभी पात्र लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील करते हुए कहा- आइए भारत को कोविड-19 मुक्त बनाते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
