चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल में रैली के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि उन्हें पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ रैली के लिए कोलकाता जाने का समय है, लेकिन दिल्ली में बैठे किसानों के लिए नहीं। किसान दिल्ली की सीमा पर 100 दिन से ज्यादा समय से आंदोलन कर रहे हैं।
पवार ने रांची के हरमू ग्राउंड में पाटी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा देश में सांप्रदायिकता का जहर घोल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार राज्यों में विपक्ष की आवाज दबाने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है।