PM मोदी पश्चिम बंगाल जाकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि देंगे, दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज 125वीं जयंती है। इसे भारत सरकार ‘पराक्रम दिवस’ के तौर पर मना रही है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल जाकर नेताजी को श्रद्धांजलि देंगे। वे कोलकाता में जयंती के उपलक्ष्य पर होने वाले दो कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। वहीं राज्य में भाजपा नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। प्रह्लाद जोशी, बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय सहित कई नेता बंगाल में मौजूद हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताजी को याद करते हुए कहा, ‘महान स्वतंत्रता सेनानी और भारत माता के सच्चे सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन। कृतज्ञ राष्ट्र देश की आजादी के लिए उनके त्याग और समर्पण को सदा याद रखेगा।’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नेताजी को देश नायक बताते हुए कहा, ‘देशनायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनके 125 वें जन्मदिन पर श्रद्धांजलि। वह एक सच्चे नेता थे और सभी लोगों की एकता में दृढ़ता से विश्वास करते थे। हम इस दिन को देश नायक दिवस के रूप में मना रहे हैं।

पश्चिम बंगाल सरकार ने 23 जनवरी, 2022 तक साल भर चलने वाले समारोह आयोजित करने के लिए एक समिति का गठन किया है। राजारहाट में आजाद हिंद फौज के नाम पर एक स्मारक बनाया जाएगा। नेताजी के नाम पर एक विश्वविद्यालय भी स्थापित किया जा रहा है, जिसे पूरी तरह से राज्य द्वारा वित्त पोषित किया जाएगा। इसके लिए विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ टाई-अप किया जाएगा।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com