बांग्लादेश के अंतरिम नेता मोहम्मद यूनुस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे पत्र में कहा है कि आपसी सम्मान और समझ की भावना लोगों के कल्याण के लिए काम करने में भारत और बांग्लादेश का मार्गदर्शन करती रहेगी।
नका यह बयान पीएम मोदी के उस संदेश के जवाब आया है, जिसमें उन्होंने बांग्लादेश के लोगों और वहां के अंतरिम नेता यूनुस को ईद-उल-अजहा की शुभकामनाएं दी थीं।
मोहम्मद यूनुस ने की पीएम मोदी की लीडरशिप की तारीफ
यूनुस ने रविवार को एक्स पर इस संबंध में दो पत्र पोस्ट किए। अपने पत्र में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का विचारशील संदेश दोनों देशों के बीच साझा मूल्यों को दर्शाता है।
उन्होंने प्रधानमंत्री और भारत के लोगों को अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने छह जून को लिखे पत्र में कहा कि मुझे विश्वास है कि आपसी सम्मान और समझ की भावना हमें दोनों देशों के लोगों की भलाई के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रेरित करती रहेगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal