बॉलीवुड कलाकार वरुण धवन और अनुष्का शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले स्किल इंडिया कैंपेन के ब्रांड एंबेसेडर चुने गए हैं. वे अब वह इस अभियान का प्रचार करेंगे.
कलाकारों की अपकमिंग फिल्म ‘सुई धागा- मेड इन इंडिया’ भारत के उद्यमियों और प्रतिभाशाली कार्यबल की कहानी है. इसमें वरुण धवन दर्जी की भूमिका में हैं और अनुष्का उनकी पत्नी बनी हैं. पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस मंत्री और कौशल विकास तथा उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, “अपनी अनोखी फिल्म ‘ सुई धागा- मेड इन इंडिया’ के जरिए वरुण धवन और अनुष्का शर्मा यहां के कलाकारों तथा शिल्पकार समुदाय के असाधारण रूप से कुशल तथा प्रतिभाशाली लोगों की ओर ध्यान खींच रहे हैं.”
फिल्म के लिए कारखानों में अनुष्का-वरुण ने किया काम
वरुण ने कहा, “शूटिंग के लिए फरीदाबाद का कारखाना बेहतरीन स्थान रहा. हम दोनों ने असली कामगारों से मुलाकात की, उनसे बातचीत की और नोट लिए. ये लोग हमारी भूमिकाओं की तैयारी के लिए अमूल्य साबित हुए.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal