‘कोवैक्सीन’ के निर्माता भारत बायोटेक ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी के एक आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए उल्लेखनीय प्रतिबद्धता से प्रेरित हैं। हम सब मिलकर कोविड-19 के खिलाफ लड़ेंगे और विजयी बनेंगे।’
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, ‘हमने वरिष्ठ नागरिकों और गंभीर रोगों से ग्रसित 45 वर्ष से अधिक के लोगों के लिए मुफ्त (सरकारी) और पैसों में (प्राइवेट) टीकाकरण शुरू किया है। लगभग 300 केंद्रों के साथ 192 अस्पताल यानी 56 सरकारी (केंद्र+दिल्ली) और 136 निजी हैं। कोविन सॉफ्टवेयर पर पंजीकरण किया जा रहा है।’