दिल्ली में फिर शिरोमणि अकाली दल और भाजपा एक साथ आए। जेपी नड्डा और सुखबीर बादल के बीच मुलाकात में हुआ फैसला। जल्द करेंगे एलान। इससे पहले अकाली दल ने सीएए का विरोध करते हुए भाजपा के साथ चुनाव नहीं लड़ने का एलान किया था।
चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में कथित विवादित बयान देने के मामले में पश्चिम दिल्ली से भाजपा के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी कर एक दिन के भीतर जवाब देने को कहा है।
आयोग ने नोटिस में वर्मा के बयान से चुनाव आचार संहिता का प्रथम दृष्टया उल्लंघन होने के आधार पर जवाब तलब किया है। उन्हें गुरुवार को दोपहर 12 बजे तक आयोग के समक्ष अपना जवाब देने को कहा गया है।
बता दें कि आयोग ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को भी एक जनसभा में विवादित नारे लगवाने के मामले में मंगलवार को नोटिस जारी कर गुरुवार, 30 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक जवाब देने को कहा था।