PM के प्रमुख सचिव ने की देश में कोविड-19 हालात की समीक्षा, दिए अहम निर्देश

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि के मद्देनजर प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव पीके मिश्रा ने शनिवार को हालात की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पिछले कुछ महीनों में महामारी के विकास की जानकारी और विश्लेषण के आधार पर आगामी दिनों के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाने का आह्वान किया।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया कि प्रधान सचिव ने सभी संबंधित अधिकारियों को जिलों और राज्यों की सक्रिय भागीदारी से इस बीमारी के सभी पहलुओं पर साक्ष्य आधारित तैयारी करने के निर्देश दिए। बैठक में मानव संसाधनों को लगातार बढ़ाने और अपग्रेड करने, प्रभावी केस प्रबंधन के लिए टेस्ट का सही मिश्रण, संपर्को का पता लगाने व आइसोलेशन, ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति और चिकित्सा उपकरणों पर विस्तार से चर्चा हुई।

इसके अलावा बैठक में वैक्सीन विकास के चरण और उसके वितरण पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में कैबिनेट सचिव, नीति आयोग के सदस्य डॉ. विनोद पॉल, प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार के. विजय राघवन, सभी अधिकार प्राप्त कार्रवाई समूहों के संयोजक और संबंधित विभागों के सचिव मौजूद थे।

देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 47 लाख के पार पहुंच गई है। बीते चौबीस घंटों के दौरान 78 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं और कोरोना को मात देने वालों का आंक़़डा भी 37 लाख के करीब पहुंच गया है। इस दौरान हजार से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई है। अब तक महामारी से 78 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com