PM किसान का फायदा उठाने वालों की सूची में आपका नाम है या नहीं, जानिए इस तरह आसन तरीका

केंद्र सरकार हर वित्त वर्ष में पात्र किसानों के बैंक खातों में 6,000 रुपये की राशि हस्तांतरित करती है। सरकार यह रकम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के तहत किसानों के खातों में भेजती है। इस योजना का लक्ष्य हमारे देश के अन्नदाताओं की आमदनी में बढ़ोत्तरी करना है। अगर आपने भी हाल में इस योजना का लाभ हासिल करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है और जानना चाहते हैं कि इस योजना के लाभार्थियों की सूची में आपका नाम शामिल  है या नहीं, तो आप महज कुछ स्टेप्स को फॉलो करके इस बात की जानकारी हासिल कर सकते हैं। इससे जुड़ी प्रक्रिया बहुत आसान है।

इस प्रकार चेक कर सकते हैं PM Kisan के लाभार्थियों की सूची

1. सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।

2. इस पोर्टल के होमपेज पर आपको ‘Farmers Corner’ का विकल्प मिलेगा।

3. ‘Farmers Corner’ सेक्शन के अंतर्गत आपको ‘Beneficiaries List’ का विकल्प देखने को मिलेगा।

4. अब आपको ‘Beneficiaries List’ के लिंक पर क्लिक करना है।

5. यहां आपको ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव को चुनना होगा।

6. इसके बाद अब ‘Get Report’ पर क्लिक कीजिए।

7. इसके साथ ही आपके गांव के लाभार्थियों की पूरी लिस्ट आपके सामने आ जाएगी।

8. इस लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।

PM Kisan के हेल्पलाइन पर ऐसे कर सकते हैं संपर्क

अगर आपने PM Kisan Samman Nidhi Yojana के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है और आपका नाम लाभार्थियों की सूची में शामिल नहीं है तो आप इस योजना से जुड़े हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं। PM Kisan पोर्टल के मुताबिक ऐसी स्थिति में आपको टेलीफोन नंबर 011-24300606 पर कॉल करना होगा।

इस योजना की शुरुआत से अब तक सरकार किसानों के खातों में छह किस्त हस्तांतरित कर चुकी है। सरकार हर चार माह पर किसानों के खातों में 2,000 रुपये की किस्त भेजती है। PM Kisan Scheme के पोर्टल पर इस योजना से जुड़ी तमाम तरीके की सुविधाएं उपलब्ध हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com